Pat Cummins
'पेट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाए जाने का अब सबसे अच्छा समय है'

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि तेज गेंदबाज पेट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का अब सही समय है. बता दें कि शुक्रवार को कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जांच किए जाने के बाद पेन को दोषी पाया गया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खेले में उथल-पुथल मच गई थी.

वॉर्न ने कहा, “मेरे हिसाब से पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का यह समय सही है, जो मैंने शुक्रवार की घटनाओं के सामने आने से पहले ही सोचा था.”

यह भी पढ़ें | विराट कोहली और रवि शास्त्री के रिपोर्ट कार्ड पर क्या बोले कपिल देव?

इसके अलावा शेन वार्न ने यह भी बताया है कि टिम पेन की जगह किस विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जोस इंग्लिश एक शानदार खिलाड़ी हैं और वे विकेटकीपर के रूप में सही साबित होंगे.

जोस इंग्लिश को लेकर उन्होंने कहा, “इंगलिस को मेरा वोट मिलता है. स्टंप के पीछे उनके हाथ ठीक हैं, वह बल्ले से 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं.” गौरतलब है कि इस साल एशेज सीरीज का आयोजन 8 दिसंबर से होगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

Leave a comment