भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप 2023 में हार के बावजूद भारतीय टीम की प्रशंसा की है और उनका हौसला बढ़ाया है. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से मात दी और रिकॉर्ड 6ठीं बार ये खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, “इस बार कुछ चीजें भारत के पक्ष में जा सकती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आप ये भी कह सकते हैं कि किस्मत ने भी टीम इंडिया का साथ नहीं दिया. हालांकि, गावस्कर का मानना है कि एक बेहतर टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है और ऑस्ट्रेलिया उस के बेहतर टीम थी, जैसा कि पहले मैच में टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया था.”
गावस्कर का कहना है कि “पांच बार के चैंपियन से हारना कोई शर्म की बात नहीं है. उन्हें पता है कि फाइनल मैच कैसे जीतना है. भारतीय टीम पर हमे बहुत गर्व है और खुशी भी है क्योंकि इस टूर्नामेंट के दौरान टीम ने कई सारी खुशियां दी हैं.”
बता दें कि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारत को 240 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम भी मुश्किलों में आ गई थी और 47 रनों पर 3 विकेट गवां दिए थे. हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को विश्व विजेता बना दिया.