Virat-Rohit

पिछले कुछ समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं. इन दोनों को लेकर लगातार बोला जाता रहा है कि विराट और रोहित के बीच कुछ मतभेद हैं. आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है.

प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इन अफवाहों को बकवास बताते हुए कहा, “मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है. मैं पिछले 2 साल से बार-बार इस बात को कहते-कहते थक गया हूं.”

विराट कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिये उन दावों को भी झूठा बताया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते.

उन्होंने कहा, “जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं हमेशा उपलब्ध हूं”.

Leave a comment