न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 जनवरी से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 आई मुकाबलों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। कीवी टीम फ़िलहाल पाकिस्तान (Pakistan) में टेस्ट श्रृंखला खेल रही है और इसके बाद वे वहां तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल्ने हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मिल्ने के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। मिल्ने की जगह ब्लेयर टकर को टीम में शामिल किया गया है। टकर पहले से ही न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “आगामी दौरे के लिए वह हमारे प्रमुख गेंदबाज थे। हम उनकी ईमानदारी और टीम को निराश नहीं करने की उनकी वास्तविक इच्छा की सराहना करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ब्लेयर के कौशल और पिच पर उनके जोर प्रदर्शन ने उन्हें वही संभावना दी जो एडम ने हमें दी थी। साथ ही ब्लेयर पहले से ही पाकिस्तान में परिस्थितियों का अनुभव कर रहा है, यह एक अतिरिक्त बोनस है।”
हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका – VIDEO
30 वर्ष