मिचेल सेंटनर
IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान, विलियमसन और साउदी की हुई छुट्टी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) 18 जनवरी से भारत (India) दौरे पर आएगी, जहां वे तीन मुकाबलों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 आई सीरीज खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज के लिए कीवी टीम का पहले ही ऐलान हो गया था और अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 आई श्रृंखला के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 स्क्वॉड से बाहर रखा है। उन्हें आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों के लिहाज से आराम दिया गया है। ऐसे में कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को सौंपी गई है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आई 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को और अंतिम टी20 आई 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें | India equal Australia’s world record in ODIs

भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है –

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिपली, माइकल रिपन, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर। 

विराट और धोनी की बेटियों पर किए गंदे कमेंट – VIDEO

YouTube video

Leave a comment