Naveen ul Haq and Virat Kohli
नवीन उल हक़ ने विराट कोहली के साथ RCB में खेलने की जताई इच्छा, कहा 'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं'

अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) आईपीएल 2023 में चर्चा का हॉट टॉपिक रहे। 1 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में नवीन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मैदान पर गहमा गहमी देखने को मिली थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर सोशल के जरिए भी प्रहार किया था। मगर अब लगता है कि इस तकरार का अंत हो चुका है।

दरअसल, नवीन उल हक़ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरा कमरा उनके पोस्टरों से भरा है। वह बचपन से ही मेरे आदर्श रहे हैं। मैं एलएसजी छोड़कर विराट सर के नेतृत्व में आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं।”

इससे पहले की आप नवीन के इस ट्विट को सच समझें, हम आपको बता दें कि यह एक फेक अकाउंट है। इसमें नाम से लेकर डीपी तक नवीन उल हक़ की इस्तेमाल की गई है, जिससे फैंस इससे असली अकाउंट समझ बैठे।

इससे पहले नवीन के इस फेक अकाउंट ने विराट कोहली से माफ़ी भी मांगी थी। उन्होंने कई सारे ट्विट करते हुए लिखा था, “मैं माफ़ी चाहता हूं विराट सर। मैं अपनी गलती मान रहा हूं। मैं विराट सर के सभी प्रशंसकों से भी माफ़ी मांगता हूं। अगली बार मैं किसी सीनियर खिलाड़ी से झगड़ा नहीं करूंगा और अपनी सीमा में रहूंगा।”

IPL के फाइनल में CSK और MI की होगी भिड़त – VIDEO

YouTube video