आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली। इतना ही नहीं मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान नवीन को विराट का हाथ झटकते देखा गया था। अब इस पूरे विवाद पर नवीन उल हक़ ने अपनी सफाई पेश की है।
23 साल के नवीन उल हक़ ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैच खत्म होने के बाद जब हमने हाथ मिलाए, तो उस समय उन्होंने इसकी शुरुआत की। मैच रेफरी भी उस समय वहीं थे। जो फाइन लगे हैं, उससे साफ होता है कि ये सब किसने शुरू किया। मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता। अगर करता भी हूं, तो गेंदबाजी के दौरान करता हूं, क्योंकि में गेंदबाज हूं। मगर उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द तक नहीं कहा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैच के बाद हाथ मिलाते समय, मैं विराट कोहली से हाथ मिलाने के बाद दूसरे खिलाड़ी की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उसी समय उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया। उन्होंने ऐसा किया तो मैं भी इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया में हाथ झटक दिया।”
हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट के मेंटॉर गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच हुए इस विवाद में अफगानी खिलाड़ी को सही ठहराया था। न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “नवीन अपनी जगह पर सही था, इसलिए मैंने उसका साथ दिया। यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका साथ मरते दम तक दूंगा।”
आपको बता दें कि मैच के बड़ा विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी तू – तू मैं – मैं देखने को मिली थी। बीसीसीआई ने इन तीनों पर एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना लगाया था। विराट और गंभीर और मैच फीस का 100 फीसदी, जबकि नवीन पर 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया।