एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे एशेज श्रृंखला से ही बाहर हो गए थे. अपनी इसी चोट पर अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी के दौरान फाइन लेग पर कैच पकड़ने के दौरान उन्हें चोट लगी थी. स्कैन करने के बाद पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी, जिसके बाद वे पूरी श्रृंखला से से बाहर हो गए.
हाल ही में क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत के दौरान नाथन ने कहा, “जब इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच चोट की वजह से बाहर हुए, तो उन्हें लगा कि लियोन सीरीज में अंतर पैदा कर सकते हैं. ऑफ स्पिनर के मुताबिक अगर वे फिट होते तो सीरीज के परिणाम में बदलाव हो सकता था. हालांकि, ऐसा होता ये साफ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कुछ अंतर जरूर पैदा हो सकता था. अपनी रिकवरी पर बात करते हुए कंगारू खिलाड़ी ने बताया कि वे अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी पूरी देखभाल कर रहा है.”
बता दें कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीत लिए थे. इन दोनों मुकाबलों में ही लियोन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, और शानदार फॉर्म में चल रहे थे. 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में उन्होंने कुल 9। विकेट हासिल किए थे. हालांकि चोट के कारण वे आगे एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए, जिसका खामियाजा कंगारू टीम को भी भुगतना पड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया अगले 3 मैचों में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. हालांकि तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने ड्रॉ जरूर कराया था, जबकि चौथा और पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.