भारत बनाम पाकिस्तान
'इंडियन प्रीमियर लीग से ज्यादा है पाकिस्तान सुपर लीग की मीडिया रेटिंग'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने दावा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ज्यादा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की मीडिया रेटिंग है और यह उनके देश के क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है.

74 साल के नजम सेठी ने कहा, “वहीं, जो पीएसएल की डिजिटल रेटिंग है और जो मुझे जानकारी मिली है, वो करीब 150 मिलियन से भी ज्यादा है और ये कोई ऐसा वैसी बात नहीं है. इस स्टे पर आईपीएल भी है और उसकी डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन ही है और हमारी 150 से भी ज्यादा है. इससे पता चलता है कि ये पाकिस्तानी की एक बहुत बड़ी कामयाबी है.”

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

उन्होंने आगे कहा, “आप मेरा यकीन करें, जब आधा पीएसएल सीजन हुआ था, तब मैंने पूछा था कि हमारी डिजिटल रेटिंग क्या है? तब उन्होंने कहा था कि नजम सेठी जी शो, जब होता है तो जियो टीवी पर प्वाइंट पांच या प्वाइंट छह रेटिंग आती थी और अब इसकी 11 से भी ज्यादा की रेटिंग आ रही है.”

जानकारी हो कि पीएसएल की तुलना हमेशा आईपीएल से की जाती है. पाकिस्तान के कई दिग्गज अपने देश की लीग को भारतीय टूर्नामेंट से बेहतर मानते हैं. इतना ही नहीं, पीएसएल की नीलामी के मुकाबले प्लेयर्स आईपीएल में कई गुनी कीमत पर बिकते हैं.

यह भी पढ़ें | Ravindra Jadeja joins Yuvraj Singh and Rohit Sharma in milestone list

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?

नजम सेठी

Leave a comment

Cancel reply