टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कई आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस टीम को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. अब खबर सामने आ रही है कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले एमआई हार्दिक को रिलीज कर वापस नीलामी के लिए भेज सकती है.
फ्रेंचाइजी के एक बड़े अधिकारी ने कहा, “इस समय, 10 प्रतिशत से भी कम संभावना है कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस द्वारा बनाए रखा जाएगा. हां, वह अगले कुछ टी20 विश्व कप मुकाबलों में सभी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन फिर भी संभावना कम है.”
हार्दिक पांड्या को लेकर यह जद्दोजहद लगातार जारी है कि वे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में कब गेंदबाजी करेंगे. हाल ही में में हार्दिक ने कहा था कि वे टी20 विश्व कप में कम से कम नॉकआउट से पहले तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें | हार्दिक पांड्या से तुलना किए जाने पर बोले कपिल देव, “वे मेरे जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं”
आईपीएल 2021 में मुंबई इडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने में असमर्थ रहे थे.