बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 81 रन से हारने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है, जहां उनका सामना शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। लखनऊ को हराने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने मैदान पर तो जमकर जश्न मनाया, लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ उससे उनका हाल बेहाल हो गया।
दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों को रात में सोने तक का समय नहीं मिला। खिलाड़ियों को रातभर जाग कर अहमदाबाद के लिए रवाना होना पड़ा। मैच के कुछ ही समय बाद पूरी टीम ने चेन्नई से उड़ान भरी और सुबह 5.30 बजे के करीब टीम अहमदाबाद पहुंची।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम के सदस्य चेन्नई एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना होते नजर आ रहे हैं। स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा, पीयूष चावला की पत्नी अनुभूति चौहान स्टेडियम मौजूद थीं। मुकाबला समाप्त होने के बाद वो भी टीम के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी और उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का समय नहीं मिल पाया। वे जिस ड्रेस में स्टेडियम में नजर आई थीं, उसी में वो अहमदाबाद पहुंची।
आपको बता दें शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन के बीच होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।