ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से छुट्टी हुई तय

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, अब पंत की सर्जरी हो चुकी है और वे रिकवरी की राह पर हैं। मगर संभावना जताई जा रही है कि वे लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने ऋषभ पंत की कार दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे उनके ही बेटे को कुछ हो गया है।

47 साल के एमएसके प्रसाद ने रेडिफ डॉट कॉम के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे ऋषभ पंत के लिए बहुत दुख हो रहा है। ऐसा लगता है, जैसे मेरे ही बेटे को कुछ हो गया है। यह काफी तकलीफदेह है, क्योंकि हमने उन्हें अंडर -19 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हुए देखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने उन्हें अपनी आंखों के सामने बढ़ते देखा। उस भयानक दुर्घटना (कार एक्सीडेंट) को देखना न केवल उनके और उनके परिवार के लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी दर्दनाक है, जिन्होंने उसका (ऋषभ पंत) समर्थन किया है और जो उसके साथ रहे हैं।”

गौरतलब है कि घायल ऋषभ का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में चला। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां वे डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में हैं। पारदीवाला एक बेहतरीन डॉक्टर हैं और पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा, जैसे खिलाड़ियों का सफलतापूर्वक इलाज कर चुके हैं।

बुमराह और अफरीदी की तुलना ने मचाई खलबली – VIDEO

YouTube video
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक जड़े हैं?

5 शतक

Leave a comment