महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अब भी उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण भारत की दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने मुलाकात की। इस दौरान धोनी उनकी सास से भी मिले, जो माही की बहूत बड़ी फैन हैं।
इस बात की जानकारी खुशबू सुंदर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें करते हुए दी। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हीरो बनाए नहीं जाते, वे पैदा होते हैं। धोनी यह साबित करते हैं। हमारे सीएसके के थाला धोनी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरी सास से मिले, जो 88 साल की हैं और धोनी की पूजा करती हैं। “
उन्होंने आगे लिखा, “माही आपने उनके जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से कई और साल जोड़ दिए हैं। इसके लिए आपको मेरा प्रणाम। इसे संभव बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को मेरा आभार।”
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में उन्हें जीत मिली है, जबकि दो में उन्हें हार का समाना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह टीम अपना अगला मैच सोमवार, 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।
RCB vs DC Dream 11 Team – VIDEO
41 वर्ष।