MS Dhoni IPL 2023
'धोनी मुझे कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे', CSK का तेज गेंदबाज हुआ भावुक

दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भले ही अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कई बार संकेत दिए कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

मगर अब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि धोनी आईपीएल 2024 में भी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “हमारा मानना ​​है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलने वाले हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।”

इससे पहले धोनी के साथ टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी माही के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया था। रैना ने धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, “एमएस ने मुझसे कहा कि मैं ट्रॉफी जीतने के बाद एक साल और खेलूंगा।”

आपको बता दें कि थाला इस साल अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 49 की औसत और 196 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। यह दर्शाता है कि धोनी के अंदर बतौर फिनिशर अभी काफी सारा क्रिकेट बाकि है और वे अगले सीजन भी पीली जर्सी वाली टीम के लिए एक्शन में नजर आ सकते हैं। 

एमएस धोनी की पत्नी का नाम क्या है?

साक्षी धोनी।