Dhoni-CT
MS धोनी जल्द करेंगे अपना फिल्म डेब्यू

भारत के महान विकेट कीपर बल्लेबाज़ और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)अब बतौर अभिनेता अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। माही की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने मंगलवार को बताया कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो, कैप्टन कूल अपने एक्टिंग करियर पर विचार करेंगे।

साक्षी ने यह बयान चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया, जहां वह एक निर्माता के रूप में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (Lets Get Married) का प्रचार करने के लिए पहुंची थी। इस फिल्म में साउथ इंडियन कलाकार हरीश कल्याण और इवाना ने अभिनय किया है।

विराट-रोहित को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़का महान बल्लेबाज़ – VIDEO

YouTube video

इवेंट के दौरान शाक्षी से MS धोनी के अभिनय को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- “माही ने कई विज्ञापन किए हैं। वह कैमरा के सामने शर्माते नहीं हैं, उन्हें एक्ट करना अच्छे से आता है। धोनी साल 2006 से कैमरा के सामने एक्टिंग कर रहे हैं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो, वह इसपर विचार करेंगे”. माही की बीवी ने आगे कहा कि “अगर मुझे उनके लिए चयन करना हो, तो मैं उन्हें एक्शन फिल्म में देखना चाहूंगी। क्योंकि माही हमेशा एक्शन में रहते हैं।”

गौरतलब है धोनी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की फिल्म पहली फिल्म एलजीएम 28 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म को नवोदित निर्देशक रमेश थमिलमानी द्वारा निर्देशित किया गया है ।