टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है। हार्दिक ने बताया कि जब टीवी शो कॉफी विद करन में आपत्तिजनक कमेंट करने के कारण उन पर बैन लग गया था तब धोनी ने उनकी मदद की थी। हार्दिक ने बताया है कि धोनी उनके लिए महान कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा उनके भाई भी हैं।
28 साल के भारतीय क्रिकेटर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “एमएस धोनी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने मुझे शुरू से ही समझा है। मैं कैसे काम करता हूं, मैं किस तरह का व्यक्ति हूं, ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो मुझे पसंद नहीं हैं सब कुछ जानते हैं।”
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, “जब मुझे न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया तो शुरू में मेरे लिए कोई होटल रूम नहीं था। फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ। एमएस ने कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं। वह नीचे सोएंगे और मैं उनके बिस्तर पर। वह पहले व्यक्ति हैं, जो हमेशा साथ थे। वह मुझे गहराई से जानते है। मैं उनके काफी करीब हूं। वही मुझे शांत रख सकते हैं।”
उन्होंने कहा ,‘‘जब यह सब हुआ, उन्हें पता था कि मुझे सहयोग की जरूरत है। मुझे एक कंधा चाहिये था जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया। मैने उन्हें एम एस धोनी, एक महान क्रिकेटर के रूप में कभी नहीं देखा। मेरे लिये वह मेरे भाई हैं।’’
हार्दिक पांड्या ने अपने करियर के मुश्किल वक्त के बारे में बात करते हुए कहा, “जब यह सब हुआ उन्हें पता था कि मुझे सहयोग की जरूरत है। मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट करियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया। मैने उन्हें एम एस धोनी, एक महान क्रिकेटर के रूप में कभी नहीं देखा। मेरे लिए वह मेरे भाई हैं।’’