Mohammed Siraj Angry
मोहम्मद सिराज को हुआ गलती का एहसास, हाथ जोड़कर साथी खिलाड़ी से मांगी माफ़ी

रविवार को दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे बैंगलोर ने 7 रन से अपने नाम किया। इस मैच के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मर्यादा की हद पार करते हुए अपने साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) को गाली दे दी थी। मगर अब सिराज को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्होंने लोमरोर से सबसे सामने माफ़ी मांगी है।

दरअसल, राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे। सिराज के ओवर की अंतिम गेंद पर जुरेल ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला। यहां महिपाल लोमरोर ने शानदार अंदाज में फील्डिंग करते हुए गेंद को तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। मगर उनका थ्रो स्टंप से थोड़ा दूर रहा, जिसके चलते सिराज विपक्षी बल्लेबाज़ को आउट नहीं कर सके।

लोमरोर की इस गलती से सिराज बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने बीच मैदान पर ही साथी खिलाड़ी को अपशब्द कह दिए। हालांकि, लोमरोर ने सिराज के गुस्से पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

मैच समाप्त होने के बाद मोहमद सिराज को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए महिपाल लोमरोर से माफ़ी भी मांग ली। आरसीबी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से साझा की गई वीडियो में तेज गेंदबाज कहता है, “मुझे महिपाल लोमरोर पर आक्रामकता दिखाने के लिए खेद है। मैंने उनसे दो बार माफी भी मांगी है।”

वहीं, लोमरोर कहते हैं, “ठीक है सिराज भाई, बड़े-बड़े मैचों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।”

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट कितने में कितने विकेट झटके हैं?

47