गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद शमी की मां को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, IND vs AUS, फाइनल: हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग इलेवन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में स्थानीय डॉक्टरों के इलाज से फायदा नहीं होने पर परिवार ने उन्हें मुरादाबाद के सुपरटेक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज ने बताया कि बुखार और अस्वस्थता के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वह फिलहाल अच्छे स्वास्थ्य में हैं. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. एक दिन पहले ही शमी की मां ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए दुआ मांगी थी.
दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की शुभकामनाएं दी हैं. पिछले पांच दिनों से वे सहसपुर अलीनगर गांव स्थित अपने पैतृक मकान में रह रहे हैं. शनिवार को उन्होंने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना भी की. वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.