Mohammed Shami
मोहम्मद शमी की बड़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में उठाई गई गिरफ्तारी की मांग

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ चार अहम विकेट झटके थे। इसी के साथ शमी इस सीजन के टॉप विकेट (17) टेकर बन गए हैं। मगर इसी बीच उनकी पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल की है। इतना ही हसीना जहां ने शमी को गिरफ्तार करने की भी मांग उठाई है।

हसीना जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और दहेज देने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाए। मगर शमी ने इन सभी आरोपों को झूठा करारा दिया था।

हालांकि, जनवरी 2023 में शमी को कोलकाता हाई कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए आदेश दिया था कि वह अपनी पत्नी और बच्ची को हर महीने 1.30 लाख रुपए देंगे। इसमें से 80 हजार उनकी बेटी के लिए और 50 हजार उनकी पूर्व पत्‍नी हसीन जहां के खर्च के लिए होंगे। मगर हसीना इस राशि से खुश नहीं हैं और उन्होंने प्रतिमाह 10 लाख रूपए की मांग की है।

आपको बता दें कि शमी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर हसीन जहां के आरोप कोर्ट में सच साबित हो जाते हैं, तो वह उनसे माफी मांगने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि इस केस का अंजाम क्या होता है।

LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video