Mohammed Shami mother ill while watching wc final
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मैच देखते समय भारतीय तेज गेंदबाज की मां मैच देख रही थी और तभी अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अनम आरा की वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान तबियत बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर कंगारुओं ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से मात दी.

शमी की मां अपने बेटे को विश्व कप के फाइनल में खेलते हुए देख रही थी और भारत के जीत की दुआ कर रहीं थीं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को फाइनल में हारते हुए देखकर उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अब उनकी स्थिति सामान्य है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मैच देखते समय भारतीय तेज गेंदबाज की मां मैच देख रही थी और तभी अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें बेचैनी बुखार होने लगा, जिसके बाद परिवार वाले और रिश्तेदारों ने बिना देरी किए अस्पताल ले गए, जहां पर उनका इलाज हुआ और अब स्थिति सामन्य है. टीओआई से बातचीत के दौरान शमी की कजिन ने बताया कि उन्हें बुखार और बेचैनी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वो ठीक हैं.

शमी की मां अनम को पहले अमरोहा के स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दूसरी अस्पताल में भेज दिया गया और उनका इलाज पूरा हुआ.