पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हुए शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है। शाहीन के बाहर होने के बाद से ही हसनैन का नाम चर्चाओं में था। मगर अब पीसीबी ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है।
22 साल के हसनैन के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 8 वनडे और 18 टी20 आई मुकाबले खेले हैं, जबकि टेस्ट प्रारूप में उन्हें अभी मौका नहीं मिला है। प्रदर्शन की बात करें, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में 12 विकेट तो टी20 आई में 17 विकेट चटकाए हैं।
हसनैन फिलहाल इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट द हंड्रेड (The Hundred) में ओवल इन्विन्सिबल की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि, अब तक उनका प्रदर्शन अधिक प्रभावित करने वाला नहीं रहा है। मोहम्मद हसनैन ने 4 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 11.45 की इकॉनमी रेट से जमकर रन लुटाए हैं।
बता दें कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलना है। आखिरी बार दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान मैच खेला गया था, जिसमें शाहीन ने भारत के टॉप तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट चटकाए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी पाकिस्तानी टीम को काफी भारी पड़ सकती है।
Q. मोहम्मद हसनैन ने पाकिस्तान के लिए ODI डेब्यू मैच कब खेला था?
A. 24 मार्च 2019