mohammad amir
पाकिस्तान टीम में फिर होगी दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी उन्हें ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि 2024 में उन्हें नेशनलिटी मिल जाएगी. इसके बाद ही वे अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे.

NBT के अनुसार, 30 साल के मोहम्मद आमिर से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या वे यूनाइटेड किंग्डम की नागरिकता के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखेंगे? इस पर आमिर ने कहा, “मुझे अभी ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिली है. 2024 में नागरिकता मिलने की संभावना है. ऐसे में, जब ये सब हो जाएगा तो आगे का सोचा जाएगा. अभी फ्यूचर को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच, जो हालात हैं उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. हो सकता है कि मैं फिर पाकिस्तान के लिए खेलने लग जाऊं या फिर किसी दूसरे देश के लिए खेलने लगूं.”

यह भी पढ़ें – ‘मैच फिक्सर्स को कभी सम्मान नहीं दूंगा’ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने आमिर को बताया ‘गद्दार’

बाएं हाथ के पेसर ने कहा, “ये सब अभी किसी को नहीं पता है. मैं समय से पहले अभी कुछ नहीं कह सकता हूं. टाइम आने पर सबको पता चल जाएगा कि मेरा फ्यूचर प्लान क्या है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर मैच फिक्सिंग में फंसे थे. उनके साथ तब सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ भी इस कांड में फंसे थे. इसके बाद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तो कर ली थी, लेकिन साल 2020 में उन्होंने यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है.

Also Read: | I like Big Bash League more than Indian Premier League – Babar Azam

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए कितने वनडे मुकाबले खेले हैं?

6

Leave a comment