इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) अपनी टीम को अगले दोनों आईसीसी विश्व कप जिताना चाहते हैं. बता दें कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है और अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा.
35 साल के मोइन अली ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि इंग्लैंड फिर से दोनों खिताबी जीते. मेरे मन में व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं है. मैं टीम का खिलाड़ी हूं और मेरी चाहत है कि इंग्लैंड ट्रॉफी जीतता रहे.”
अली ने आगे कहा, “मैं क्रिकेट से ज्यादा ब्रेक लेने में विश्वास नहीं रखता हूं. मुझे क्रिकेट खेलना है और मैं कड़ी ट्रेनिंग करना पसंद करता हूं.”
यह भी पढ़ें – ‘धोनी की वजह से मैं एक सफल क्रिकेटर बन पाया हूं’, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने अभी तक दो बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता है और एक बार वे वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीते हैं. इंग्लिश टीम ने 2016 और 2022 में टी20 विश्व कप और 2019 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
इंग्लैंड ने 2019 और 2022 में लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट के टाइटल्स जीते हैं और वे टी20 और वनडे विश्व कप लगातार जीतने वाली इकलौते टीम है.
Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan
35