Mitchell Marsh with world cup trophy
आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श के खिलाफ भारत में मामला दर्ज किया गया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 6ठीं‌ बार ये खिताब अपने नाम किया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श की ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर सामने आई, जिसके बाद लोग ट्रॉफी का अपमान बताने लगे.

बता दें कि मार्श विश्व कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए. इस तस्वीर में मार्श बैठे हुए हैं और विश्व कप की ट्रॉफी पर वो अपना पैर रखे हुए हैं. इंटरनेट पर ये तस्वीर सामने आती ही तमाम क्रिकेट फैंस भड़क उठे और इसे ट्रॉफी का अपमान बताने लगे. यहां तक कि लोग इसे ऑस्ट्रेलिया से वापस लेने की बात कहने लगे और इस पर आईसीसी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार राजगोपालन ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि “ट्रॉफी का मार्श ने अपमान किया है और आईसीसी को चाहिए कि वे किसी दूसरी टीम को दे दें क्योंकि ये पूरा अपमान है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस पर एक्शन लेना चाहिए.”

कंगारू खिलाड़ी के इस तरह से पैर रखने की तस्वीर पर वहां की संस्कृति बताया जा रहा है. हालांकि, ये क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही दुखदायक साबित हुआ है. फैंस इसे बहुत ही घिनौनी हरकत बता रहे हैं. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि इस पर और क्या नई जानकारियां सामने आएंगी.