michael vaughan
माइकल वॉन ने पाकिस्तान सुपर लीग को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट!

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तारीफ की है. उनका मानना है कि जो मज़ा पीएसएल देखने में आता है, वो किसी और लीग को देखने में नहीं आता. उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट को विश्व का नंबर एक घरेलू टूर्नामेंट आंका है.

47 साल के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “पाकिस्तान सुपर लीग का अपना एक स्थान है. उच्चतम दर्जे के खिलाड़ी. अन्य टूर्नामेंटों की तुलना में कम खेल इसे कुछ सप्ताह छोटा बनाते हैं. इसमें आपको अलग टूर्नामेंट के मुकाबले ज्यादा मज़ा आता है.”

पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट पीएसएल की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस लीग में फिलहाल 6 टीमें खेलती हैं. इस्लामाबाद युनाइटेड इस टूर्नामेंट का खिताब दो बार अपने नाम कर चुकी है, जबकि पेशावर जालमी, क्ववेट ग्लेडियेटर और मुल्तान सुल्तांस की टीमें 1-1 बार पीएसएक का टाइटल जीत चुकी हैं. इस साल इस टूर्नामेंट का सातवां संस्करण खेला जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि माइकल वॉन सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, वे अपनी पोस्ट को लेकर फैंस द्वारा ट्रोल भी होते रहते हैं. इतना ही नहीं, कुछ क्रिकेटर्स भी उनकी टांग खिंचाई करते नज़र आते हैं.

Leave a comment