bond parthiv
MI अमीरात ने शेन बॉन्ड को बनाया टीम का हेड कोच, पार्थिव पटेल को भी मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) को आईएलटी20 (ILT20) टीम एमआई अमीरात (MI Emirates) का हेड कोच नियुक्त किया गया है. उनके अलावा पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल टीम में बल्लेबाजी और पूर्व भारतीय पेसर विनय कुमार गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे. ये दोनों ही मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज जेम्स फ्रैंकलिन फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे. वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन सिंह को जनरल मैनेजर बनाया गया है.

बॉन्ड ने एक बयान में कहा, “एमआई अमीरात का मुख्य कोच नियुक्त होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. नई टीम बनाना हमेशा रोमांचक होता है और मैं एमआई की विरासत को आगे बढ़ाने और अपने खिलाड़ियों को खेल की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए उत्सुक हूं.”

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने मुंबई इंडियंस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैं शेन, रॉबिन, पार्थिव, विनय और जेम्स का एमआई अमीरात में उनकी नई भूमिकाओं में स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि वे एमआई अमीरात को एक ऐसी टीम के रूप में बनाने में सक्षम होंगे.”

गौरतलब है कि शेन बॉन्ड 2015 से मुंबई इंडियंस के साथ मौजूद हैं. उनकी मौजूदगी में टीम चार बार आईपीएल चैंपियन भी बनी है. अब इंडिया से बाहर यूएई में भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच बनाकर दांव लगाया है.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup: 10 देश कर चुके हैं अपनी टीम्स की घोषणा, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

YouTube video

Leave a comment