गुरूवार को ढाका के शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑलराउंडर महदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने भारत (India) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक जमाया. उन्होंने 83 गेंदों में 100* रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया.
इस मामले में वे आयरलैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी सिमी सिंह के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं, जिन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. सिमी ने पिछले साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 100* रनों की पारी खेली थी.
अब हम नज़र डालते हैं, वनडे में हर क्रम पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर. आइये जानते हैं-
- रोहित शर्मा – 264 बनाम श्रीलंका
- मार्टिन गप्टिल – 237* बनाम वेस्टइंडीज
- चालर्स कवेंट्री – 194* बनाम बांग्लादेश
- विव रिचर्ड्स – 189* बनाम इंग्लैंड
- जेएस मल्होत्रा – 173* बनाम पपुआ न्यू गिनी
- कपिल देव – 175* बनाम ज़िम्बाब्वे
- ल्यूक रोंची – 170* बनाम श्रीलंका
- सिमी सिंह – 100* बनाम दक्षिण अफ्रीका/ महेदी हसन मिराज – 100* बनाम भारत
- आंद्रे रसेल – 92* बनाम भारत
- रवि रामपॉल – 86* बनाम भारत
- मोहम्मद आमिर – 58 बनाम इंग्लैंड
यह भी पढ़ें – BAN vs IND: मिराज भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक