ICC WTC के फाइनल को शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा हैं। दुनिया की दो शीर्ष टेस्ट टीमें 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में ख़िताब के लिए एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी सत्र 2021-23 में 66.67 अंकों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। वहीं, भारत 58.80 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम थी।
7 जून से दोनों टीमों के बीच फाइनल शुरू होने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने चौंकाने बयान देते हुए कहा है कि इस बड़े मैच से पहले आईपीएल में खेलना कोई नुकसान नहीं था। आईपीएल एक उच्चस्तरीय क्रिकेट लीग है, इसलिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता कि आपने काउंटी क्रिकेट खेली है या फिर आईपीएल।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का मानना है कि किसी भी टीम की तैयारी पर अब ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। IPL 2023 में कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए, जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वह मैच प्रैक्टिस का एक अहम उदाहरण है।
आपको बता दें कि ICC WTC फाइनल में भारत दूसरी बार प्रवेश कर रहा है। 2021 में फाइनल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में क्वालीफाई किया है। भारत IPL से पहले अपनी घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल चुका है, जिसमें उसने 2-1 से जीत हासिल की थी।