मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने खराब दौर से गुजर रहे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। मार्नस का कहना है कि विराट ने पिछले 10 सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है और वे अगले कुछ सालों में भी ढेर सारे रन बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन न बनाएं।

28 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने न्यूज़9 के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कोहली की क्लास परमानेंट है। वे कमाल के खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले कुछ सालों में वे ढेर सारे रन और कई सारे शतक बनाने वाले हैं। बस उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा न हो। लोगों को अपने विचार व्यक्त करने की पूरी आजादी है, लेकिन इस बात को कोई नहीं बदल सकता कि वे पिछले 10 सालों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।”

बता दें कि मार्नस लाबुशेन ने अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में लगभग 50 की औसत से 2539 रन बनाए हैं। वहीं, 21 वनडे मुकाबलों में मार्नस के बल्ले से 33.9 के एवरेज से 677 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, विराट कोहली वर्तमान समय में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछले लगभग तीन सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। उन्होंने आखिरी बार तीन अंकों का आंकड़ा नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच के दौरान छुआ था।

Q. मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?

A. 7 अक्टूबर 2018

Leave a comment