ऑस्ट्रेलिया के स्टार और नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 7 जून से द ओवल में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं। जब उनके कई साथी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने के लिए भारत में रुके थे, तब लाबुशेन ने अपने पिछले दो महीने इंग्लैंड में बिताए है। वह इंग्लिश काउंटी क्लब ग्लैमरगन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अगली एशेज श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे।
लाबुशेन काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने आठ पारियों में दो शतक और कुल 504 रन बनाए। लाबुशेन को यकीन है कि ग्लैमरगन के साथ उनका अनुभव उन्हें आने वाले महीनों में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म तक पहुंचने में मदद करेगा। आगामी 12 जून से ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज खेलेगी। ऐसे में लाबुशेन का इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को समय से पहले ढालना उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
लाबुशेन ने कहा है हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में भारत के स्पिनरों की गेंदबाजी सीरीज जीतने में निर्णायक साबित हुई। लाबुशेन का मानना है कि भारत के कम गति वाले आक्रमण से उन्हें इस बार सबसे बड़ी मुश्किलें आएंगी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की भारत की तेज जोड़ी खतरनाक है, जबकि उमेश यादव और जयदेव उनादकट भी घातक साबित हो सकते हैं।