भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) में अब तक खामोश रहा है। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐसे में अब विराट की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉ का कहना है कि विराट को भाग्य का साथ नहीं मिल पा रहा है और वे अब रन नहीं बना पाने का दबाव महसूस कर रहे हैं।
57 साल के मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली दबाव महसूस कर रहे हैं और इसमें कोई शक ही नहीं है। मेरे हिसाब से जब वो मैदान में जाते हैं, तो थोड़े-बहुत चिंतित रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की थी।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछली तीन पारियों में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसे देखकर लग रहा था कि वो अच्छी लय में हैं। गेंद उनके बल्ले के बीचो-बीच लग रही है और उनका डिफेंस काफी मजबूत है। बस वो एक गलती करते हैं और आउट हो जाते हैं। लक उनका साथ नहीं दे रहा है।”
आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 22 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो केवल 13 रन ही बना सके। अभी तक इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। हालांकि, दिल्ली टेस्ट की दूसरी इनिंग में कोहली ने 44 रन बनाए थे, लेकिन वे दुर्भाग्यशाली तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे।
UP की शेरनियों में है WPL जीतने का दमखम ? – VIDEO
35 वर्ष