भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, उन्होंने 37 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए सन्यास की घोषणा की, उन्होंने भारत की जर्सी में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “धन्यवाद।”
बता दें, मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 287 रन बनाए हैं। तो वही तीन टी-20 मैचों की एक पारी में उनके बल्ले से 15 रन निकले हैं। तिवारी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 3 फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर खेला था, जबकि साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
37 वर्षीय मनोज घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। पिछले सीजन खेल मंत्री रहते हुए रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि टीम को विजेता नहीं बना पाए थे। दरअसल तिवारी ममता बनर्जी की सरकार में खेल मंत्री हैं। घरेलू क्रिकेट में इस भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड शानदार रहा, 141 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए उन्होंने 20 शतक और 45 अर्धशतक के साथ 48.53 की औसत से 9908 रन बनाए। तो वहीं 169 लिस्ट-ए मैचों में उनके बल्ले 5508 रन निकले।