लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2023 का अपना अगला और सीजन का आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शनिवार को खेलना है। इस मैच में एलएसजी एक विशेष जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी और प्रसिद्ध भारतीय फुटबाल क्लब मोहन बगान को अपनी श्रद्धांजलि देगी।
एलएसजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कप्तान क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने मोहन बगान की जैसी ही लाल और हरे रंग की जर्सी पहनी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लखनऊ अब कोलकाता के रंग में। मोहन बगान और सिटी ऑफ जॉय को हमारी श्रद्धांजलि।”
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स और मोहन बगान का स्वामित्व आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास है। उन्होंने बुधवार को फुटबॉल क्लब का नाम बदलकर मोहन बगान सुपर जाइंट रख दिया। पहले इसका नाम एटीके मोहन बगान एफसी हुआ करता था।
गौरतलब है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एलएसजी का हर हाल में केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। फ़िलहाल टीम ने 13 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि 5 हारे हैं। वहीं, उनका एक मैच ड्रॉ रहा। क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली यह टीम अंक तालिका में 15 पॉइंट्स के तीसरे स्थान पर मौजूद है।