snake in the field
देखा गया कि सांप मैदान में घुस गया है, जब ये हुआ तब दांबुला टीम बल्लेबाजी कर रही थी.

क्रिकेट टूर्नामेंट में कब क्या हो जाए ये आप कभी नहीं बता सकते. अक्सर देखा गया है कि मैच किसी भी वक्त पलटा खा जाता है. जीतने वाले को मैच हारते हुए और हारने वाले को जीतते हुए देखा गया है. कई बार, तो बारिश ने डकवर्थ-लुईस नियम के भरोसे जीत का सपना भी चकनाचूर कर दिया है. दूसरी ओर, यह देखा गया है कि कुत्तों, पक्षियों या अन्य कारणों से मैच में बाधा आती है. ऐसा ही नजारा लंका प्रीमियर लीग में देखने को मिला. ट्विस्ट तब आया, जब लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच गॉल टाइटंस और दांबुला ओरा के बीच खेला गया. वहीं, देखा गया कि सांप मैदान में घुस गया है, जब ये हुआ तब दांबुला टीम बल्लेबाजी कर रही थी.

वीडियो – रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को पीटा

YouTube video

Also Read: | Never thought we’d lose five wickets: Rohit Sharma on India’s win in first ODI vs WI

इस दौरान क्रीज पर धनंजय डिसिल्वा और कुसल परेरा मौजूद थे. चौथे ओवर की समाप्ति पर मैच रोक दिया गया. पहले तो पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. कैमरामैन ने, जैसे ही कैमरा घुमाया तो पूरी तस्वीर साफ हो गई. सांप को मैदान से बाहर करना उतना आसान नहीं था, जितना लगता है. आखिरकार सांप के बाउंड्री पार करने के बाद मैच दोबारा शुरू किया गया.

लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में नागिनी की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट किया है. “मुझे लगा कि नागिन बांग्लादेश में घुस गई है.”

यह पहली बार नहीं है, जब सांप मैदान में घुसा हो. इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान भी सांप घुस आया था. उस वक्त मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.

Also Read: विराट कोहली की राह पर चले अर्जुन तेंदुलकर, दिखाए सिक्स पैक्स एब्स