shaoib malik lpl 2022
शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन किए पूरे, ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने

पाकिस्तान (Pakistan) टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. मलिक टी20 इतिहास में 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ही कर पाए हैं.

बता दें कि 40 साल के मलिक मौजूदा समय में लंका प्रीमियर लीग (LPL 2022) में खेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार को जाफना किंग्स की तरफ से खेलते हुए कोलंबो स्टार्स के विरुद्ध 35* रनों की नाबाद पारी खेलते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें – ‘भारत के विरुद्ध खेलने से पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके बिना भी हमारी क्रिकेट चल रही है’

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अभी तक 486 टी20 मुकाबलों में 36.44 के औसत और 127.43 के स्ट्राइक रेट से 12027 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 73 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन वे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 95* रन नाबाद है. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर ने 27.94 के एवरेज औए 23.8 के स्ट्राइक रेट से 160 विकेट भी चटकाए हैं.

दूसरी तरफ, क्रिस गेल ने 463 टी20 मैचों में 36.22 के एवरेज और 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक जड़े हैं. बाएं हाथ के ओपनर का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 175* रन नाबाद है.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

क्रिस गेल – 14562
शोएब मलिक – 12027
कीरोन पोलार्ड – 11915
विराट कोहली -11326
डेविड वॉर्नर – 11080

वीडियो – सानिया को तलाक देने पर शोएब ने तोड़ी चुप्पी

YouTube video

Q. शोएब मलिक कितने साल के हैं?

A. 40

Leave a comment