sourav ganguly crictoday
LLC 2022: सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से अपना नाम वापस लिया

टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है. गांगुली को एलएलसी में इंडिया महाराज टीम की कप्तानी मिली थी और उन्हें वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 16 सितंबर को मैच खेलने उतरना था. यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा.

गांगुली ने अपना नाम वापस लेने के फैसले की पुष्टि करते हुए इंडिया टूडे से कहा, “हां, समय की कमी के कारण मैं नहीं खेल रहा हूं. मैं सिर्फ चैरिटी वाला एक ही मैच खेलने वाला था.”

इससे पहले खबर सामने आई थी कि गांगुली दिग्गज खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, इरफान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह और एस श्रीसंत, जैसे प्लेयर्स शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन शेष विश्व एकादश टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स, जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

लीजेंड्स लीग मैच के लिए दोनों टीमें

इंडिया महाराजा – वीरेंद्र सहवाग (संभावित कप्तान), मोहम्मद कैफ, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढ़ी.

वर्ल्ड जायंट्स – इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन.

यह भी पढ़ें – Legends Cricket League: सितंबर में वर्ल्ड इलेवन से भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी

Q. सौरव गांगुली की उम्र क्या है?

A. 50 साल

Leave a comment