bisma maroof harmanpreet kaur
टॉप-7 महिला खिलाड़ी, जिन्होंने खेले हैं सर्वाधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले

शुक्रवार को सैंट जॉर्ज पार्क में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Women T20 World Cup 2023) के 14वें मैच में भारतीय (Indian) टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

हरमनप्रीत (149 मैच) भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा (148 मैच) को पीछे छोड़ दिया है.  हरमनप्रीत टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिन्होंने भारत के लिए खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले

बहरहाल, अब हम उन टॉप-7 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

महिला खिलाड़ी अवधि मैच रन उच्चतम औसत 100विकेटबेस्ट गेंदबाजी
हरमनप्रीत कौर 2009-2023149299310327.971324/23
सूजी बेट्स2007-20231423764124*29.401554/26
डेनियल वेट2010-2023141227612421.072464/11
एलिस हीली 2010-20231392446148*24.461
एलिस पेरी 2008-202313715267531.1401224/12
बिस्माह मारुफ2009-2023131263270*27.130363/21
मेग लेनिंग2010-20231303346133*36.36242/17

यह भी पढ़ें – Nitin Menon is officially the worst umpire in world cricket – Fans react to Virat’s controversial dismissal

हरमनप्रीत कौर कितने साल की हैं?

33

Leave a comment