एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में खेला जाना है, जबकि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की मेजबानी भारत के पास है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि टीम इंडिया (Team India) किसी भी हालत में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी। शाह के इस बयान पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आई और कहा गया कि वे भी विश्व कप में हिस्सा लेने भारत नहीं आएंगे।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई की मुख्य चिंता पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा है, इसलिए उन्होंने दौरा करने से मना किया है। मगर अब इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक बेतुका बयान देते हुए कहा है कि भारत बस सुरक्षा का बहाना बना रहा है, जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथों में होती है।
65 साल के जावेद मियांदाद से पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली ने अपने पॉडकास्ट में भारत द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा से इनकार करने पर उनके विचार के बारे में पूछा, जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “सुरक्षा को भूल जाओ, मेरा मानना है कि अगर मौत आनी है, तो कैसे भी आ जाएगी। जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है। पिछली बार हम भारत गए थे और अब उनकी बारी है।”
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं, जिनके मुताबिक टीम इंडिया एशिया कप 2023 के अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर किसी तटस्थ जगह पर खेलेगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम अपने विश्व कप के मैच कोलकाता और चेन्नई में खेल सकती है। हालांकि, दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।