पूर्व भारतीय (Indian) दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (V Sehwag) ‘निजी कारणों’ के चलते लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) इंडियन महाराज (Indian Maharajas) टीम की अगुवाई करेंगे. इस लीग की शुरुआत गुरूवार से होगी, जहां पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच होगा.
41 साल के कैफ ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कहा, “सहवाग निजी कारणों से शुरुआती मैच के लिये नहीं आ सकेंगे. वह बाद में टीम से जुड़ेंगे. मैं पहले दो मैचों में भारतीय टीम की अगुआई करुगा.”
इस लीग में वीरेंद्र सहवाग (V Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), युसूफ पठान (Yusuf Pathan), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद कैफ, मिस्बाह उल हक, जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे.
इस टूर्नामेंट में तीन टीमें शामिल हैं, जिसमें इंडिया महाराजास, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स मुख्य हैं. इसकी मेजबानी ओमान में स्थित अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम करेगा.
इंडिया महाराजास स्क्वाड
वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा (विकेटकीपर), मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी.