ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने न्यूज कॉर्प के हवाले से बताया कि वार्न अपने बेटे जैक्सन के साथ अपनी बाइक की सवारी कर रहे थे. उनके कूल्हे, घुटने और टखने में चोटें आई हैं.
खबर के अनुसार वार्न और उनका बेटा जब बाइक पर थे तभी अचानक से उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद वह दोनों करीब 20 मीटर तक फिसलते हुए गए. दुर्घटना के बाद वार्न ने कहा, “मैं थोड़ा चोटिल और बहुत दुखी हूं”.
वॉर्न ने खुद और अपने बेटे को गंभीर चोट से बचा लिया. 52 वर्षीय वार्न पैर टूट जाने की वजह से इस डर से अस्पताल गए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर को अभी भी आगामी एशेज सीरीज के लिए प्रसारण कर्तव्यों को पूरा करने की उम्मीद है, जो 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने जा रही है.