gayle
लारा ने किया गेल का समर्थन, बोले 'उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहिए'

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में गिना जाता है. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सलाह दी थी कि विंडीज को गेल से आगे सोचना चाहिए. उनका मतलब था कि वेस्टइंडेज को गेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. अब पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने गेल का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें अंतिम एकादश से बाहर नहीं करना चाहिए.

माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2021 क्रिस गेल का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट है. वहीं, लारा को लगता है कि उन्हें शाही अंदाज में विदाई देनी चाहिए. चाहे वे अपनी टीम के लिए स्कोर करें या न करें.

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम

लारा ने कहा, “मेरा निजी तौर पर मानना है कि क्रिस गेल को उचित विदाई दी जानी चाहिए. मुझे लगता है कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट के इस चरण में क्रिस गेल को बाहर करना, मुझे यकीन नहीं है कि यह सही बात है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बाकी टूर्नामेंट के लिए किसी प्रकार का अच्छा दृष्टिकोण देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वह अभी भी युवा खिलाड़ियों पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं, भले ही वह स्कोर न करें.”

Leave a comment