kumble kohli dravid
कुंबले ने साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

इस साल ओमान और यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उनके साथ-साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शास्त्री के बाद पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टीम इंडिया के अगले हेड कोच बन सकते हैं.

वहीं, अब ये ख़बरें सामने आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी अनिल कुंबले को दोबारा कोच बनाने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि कोच के तौर पर उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें | BCCI अध्यक्ष गांगुली ने दिए संकेत, शास्त्री के बाद द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच!

ख़बरों के मुताबिक, “अनिल कुंबले ना तो वापसी करना चाहते हैं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को छोड़कर अन्य किसी भी सदस्य को दिलचस्पी नहीं है. बोर्ड अब विदेशी कोच की तलाश कर रहा है.”

याद हो कि कुंबले ने साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. इस दौरान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच अनबन की ख़बरें सामने आईं थीं. इधर, कोहली ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज कुंबले को कोच के रूप में जून 2016 में नियुक्त किया गया था. भारत उनके कोच रहते 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा, लेकिन फाइनल में नीली जर्सी वाली टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

Leave a comment