पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब भारत (India) और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता था, तो उनकी टीम किस भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ ज्यादा प्लानिंग करती थी।
43 साल के अब्दुल रज्जाक ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “वीरेंदर सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे और उनके बाद सचिन तेंदुलकर थे। पाकिस्तानी टीम को सहवाग और सचिन के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी। हमारा प्लान हमेशा यही रहता था कि अगर हमने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया, तो फिर हम मैच जीत जाएंगे।”
वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे बल्लेबाज जहीर खान के खिलाफ प्लानिंग करते थे। इरफान पठान भी कुछ समय के लिए थे और इसके अलावा हरभजन सिंह भी थे। ये वो नाम हैं, जिन्होंने बड़े मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।”
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2012-13 में तीन वनडे और 2 टी20 आई मुकाबलों की श्रृंखला खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद से ही दोनों पड़ोसी मुल्क केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हैं।
IPL पर राज करने के लिए राजस्थान खड़ा है सीना तान – VIDEO
टी20 विश्व कप 2022 में।