Arshdeep Singh Crictoday
जानिए अर्शदीप सिंह ने किस भारतीय गेंदबाज को दिया अपनी सफलता का श्रेय

टीम इंडिया (India) के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वे 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. अब अर्शदीप ने अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार को दिया है. उन्होंने कहा है कि भुवनेश्वर पावर-प्ले के ओवरों में लगातार दबाव बना रहे हैं, जिससे उनके लिए विकेट हासिल करना आसान हो गया है.

अर्शदीप सिंह ने कहा, “हम बल्लेबाजों की कमजोरियों का अध्ययन करते हैं. मैं और भुवी भाई शुरुआती ओवर में स्विंग कराने के साथ बल्लेबाज को बीट कराने की कोशिश करते है,. मैं इसलिए बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना पाता हूं, क्योंकि दूसरे छोर से भुवी भाई किफायती गेंदबाजी करते हैं. इससे बल्लेबाज पर दबाव और बढ़ जाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी सफलता का श्रेय भुवनेश्वर कुमार को जाता है. बल्लेबाज उनके (भुवनेश्वर) खिलाफ बड़े शॉट लगाने से कतराते हैं और मेरे खिलाफ ऐसा करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में मुझे विकेट हासिल होते हैं. हमारे बीच में अच्छी पार्टनरशिप हो गई. बॉलिंग पार्टनरशिप भी उतनी ही जरूरी होती है, जितनी बैटिंग.”

गौरतलब है कि अर्शदीप ने अपने छोटे से टी20 आई करियर में बहुत कुछ हासिल कर लिया है. उनमें गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की काबिलियत है.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment