लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच आईपीएल 2023 का 30वां मैच खेला जा रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली जीटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 135/6 का स्कोर बनाया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ से जबरदस्त शुरुआत की है। कप्तान केएल राहुल 30 (19) और काईल मायर्स 23 (17) ने शुरूआती 6 ओवरों में 53 रन जोड़ लिए हैं।
इसी दौरान 31 साल के केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट का एक खास मुकाम हासिल किया। दरअसल, राहुल अब विराट कोहली को पीछे छोड़ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 197 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
वहीं, विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने के लिए 212 पारियां खर्च की, जबकि शिखर धवन ने यह आकड़ां 246 पारियों में छुआ।
सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले भारतीय –
केएल राहुल – 197 पारियों में
विराट कोहली – 212 पारियों में
शिखर धवन – 246 पारियों में
सुरेश रैना – 251 पारियों में
रोहित शर्मा – 258 पारियों में