KL Rahul
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कर सिर पर खड़ा है, जिसे शुरू होने में अब एक महीनें से भी कम वक्त बचा हुआ है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, जहां पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सभी प्रशंसक और क्रिकेट के दिग्गज खुश हैं. इसकी बड़ी वजह ये भी है अगले महीने ही टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है. इसी कड़ी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया, जिसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके बारे में बड़ा बयान दिया है.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ जब राहुल ने शतक लगाया, तो उनके अंदर काफी आत्मविश्वास था. उन्होंने बताया कि केएल को जब साल 2016-17 में देखा था, तो एक बात कही थी कि वे भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ी चीज बनने जा रहे हैं. यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो इसके दोषी राहुल खुद होंगे.” सुनील के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज को एहसास नहीं है कि वे कितने अच्छे खिलाड़ी हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक कई बार ऐसा होता है, जब राहुल मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो उनमें खुद ही भरोसा नहीं होता है. जब वे मैदान पर आएं, तो आत्मविश्वास होना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ, जो पारी खेली उसमें कॉन्फिडेंस दिखाई दिया. कभी कभी आईपीएल में भी वे इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं. जब राहुल अपनी पूरी लय में बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें देखना बहुत अच्छा लगता है.