kl rahul
केएल राहुल ने टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, सईद अनवर और क्रिस गेल के स्पेशल क्लब में की एंट्री

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन (Centurian) के सुपर स्पोर्ट्स पार्क (Super Sports Park) में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़कर कई कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. खबर लिखे जाने तक केएल राहुल 228 गेंदों में 111 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा.

इसी के साथ केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका समेत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के तीसरे मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सईद अनवर और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें | AUS vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

दक्षिण अफ्रीका के अलावा राहुल इंग्लैंड में 2 और ऑस्ट्रेलिया में 1 टेस्ट शतक ठोंक चुके हैं. यानी वे SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में से तीन में सेंचुरी जड़ चुके हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

इतना ही नहीं, 29 साल के केएल राहुल साल 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने वहां सैकड़ा ठोंका था.

Leave a comment