KL Rahul
सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा.

केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने जा रही घरेलू टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा, जिसके बाद के मुकाबले क्रमशः 19 और 21 नवंबर को रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. टी20 आई के बाद 25-29 नवंबर (कानपुर) और 3-7 दिसंबर (मुंबई) के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे.

2020 के आईपीएल के बाद से टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा है. इसी को देखते हुए चयनकर्ता टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, जिसके चलते केएल राहुल को युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया जा सकता है.

बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, ‘टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम की आवश्यकता होगी और इसमें कोई संशय नहीं है कि राहुल टीम टी20 टीम का एक अभिन्न अंग हैं. उनका नेतृत्व करना लगभग तय है.’

पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड में राहुल के साथ ओपनिंग के कुछ मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं. टी 20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने वाले युजवेंद्र चहल और शिखर धवन के नाम भी टीम में शामिल किए जाने की संभावनाएं हैं.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति अगले कुछ दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेगी. इसी बैठक में टी20 आई में टीम के नए कप्तान के नाम को लकर भी निर्णय लिया जाना है.

Leave a comment