इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में महिला अंपायर का दिखना नई बात नहीं है। मगर बात मेंस क्रिकेट की हो, तो यह नजारा न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में पहली बार देखने को मिला, जब आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देश आमने-सामने थे और किसी महिला अंपायर ने कमान संभाली हो। इस मुकाबले में किम कॉटन (Kim Cotton) ग्राउंड अंपायर थीं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अंपायर किम कॉटन ने इतिहास रचा है। वे आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ग्राउंड अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं हैं।
आपको बता दें कि किम न्यूजीलैंड की ही अंपायर हैं और वे लंबे समय से इस प्रोफेशन में हैं। उन्होंने सैकड़ों मैचों में अंपायरिंग की हुई है। मगर इनमें से अधिकतर मैच या तो महिला क्रिकेट के थे या घरेलू क्रिकेट के।
वहीं, मैच कि बार करें, तो कीवी टीम ने यह मुकाबले 9 विकेट से अपने नाम किया। मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी, जिसे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही महज एक विकेट गवांकर हासिल कर लिया।