Karun Nair
भारत छोड़ इंग्लैंड पहुंचे करुण नायर, अब इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को भला कौन भूल सकता है. वीरेंद्र सहवाग के बाद वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. नायर मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं क्योंकि अपनी उस फॉर्म को लंबे समय तक बरकार नहीं रख पाए और भारतीय टीम से बाहर हो गए. घरेलू क्रिकेट में भी करुण अपने बल्ले की निरंतरता नहीं दिखा सके, जिस वजह से वे टीम इंडिया में वापसी करने नहीं कर पाए. आईपीएल में भी भारतीय बल्लेबाज लगातार फ्लॉप होते रहे. अब उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाने के लिए इंग्लैंड का रुख किया है, जहां पर नायर काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

31 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्प्टनशायर टीम का हिस्सा बने हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजसैम व्हाइटमैन की जगह ली है. सैम किसी कारण से अपने देश वापस लौट गए हैं. रविवार को वारविकशायर और नॉर्थम्प्टनशायर के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए करुण नायर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. इस मैच से पहले बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “वे नॉर्थम्प्टनशायर टीम का हिस्सा बनने से बहुत खुश हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए बहुत उत्सुक भी हैं.”

काउंटी क्रिकेट पर बात करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, “काउंटी चैंपियनशिप के बारे में उन्होंने बहुत कुछ सुना है और पिछले दिनों नायर ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में खेलते हुए देखा है. इसलिए वो भी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए उत्सुक है और अपने खेल को इंजॉय करना चाहते हैं.”भारतीय बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और आने वाले माचो में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.